उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नगर निगम के दावे हुए फेल, पहली बारिश में ही डूबा पूरा शहर - कानपुर ताजा खबर

यूपी के कानपुर में हुई पहली बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के पहले दिन ही शहर की सड़कों पर जलभराव होने के कारण यातायात बुरी तरीके से प्रभावित दिखा, जिसके चलते नगर निगम के दावे हवा हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं.

पहली ही बरसात में नगर निगम के दावे हुए फेल.

By

Published : Jul 6, 2019, 2:45 PM IST

कानपुर: महानगर में पहली बरसात में नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. बारिश के पहले नगर निगम दावे कर रहा था कि सारे नाले साफ है. बारिश के चलते कोई परेशानी जनता को नहीं होगी, लेकिन कल हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया, जिसके चलते नगर निगम के हवा हवाई दावों की हकीकत सामने आ गई.

पहली बारिश में खुली नगर निगम की पोल.

पानी-पानी हुआ पूरा शहर

  • शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव होने के कारण यातायात भी बुरी तरीके से प्रभावित हुआ.
  • कई लोग जलभराव के चलते दुर्घटना के शिकार भी हो गए.
  • सरकारी दफ्तरों में भी जलभराव हो गया.
  • स्कूलों के बाहर जलभराव हो जाने के कारण कई स्कूलों की छुट्टी तक कर दी गई.
  • लापरवाही के कारण शहर में हुए जलभराव पर बोलने को कोई भी नगर निगम का अधिकारी तैयार नहीं है.
  • जिससे साफ होता है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर में जलभराव की समस्या उभरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details