उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन चर्चित निदेशकों के नाम पर एनएसआई में बना एनए रमैया स्टेडियम, अब छात्र लगाएंगे चौके-छक्के - राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर

कानपुर में सबसे चर्चित निदेशकों के नाम पर एनएसआई में एनए रमैया स्टेडियम बना है. जिसमें अब छात्र चौके-छक्के लगाएंगे. केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्टेडियम का उद्घाटन किया. उन्होंने छात्रों की प्रतिभा को सराहा. वहीं, निदेशक बोले अगले चरण में विजिटर गैलरी के साथ ही इनडोर व ओपन एयर जिम की सभी को मिलेगी सुविधा.

राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

By

Published : May 18, 2023, 5:52 PM IST

राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

कानपुर:राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के छात्र-छात्राएं संस्थान के प्रयोगशालाओं में विभिन्न प्रकार की चीनी बनाना तो सीखेंगे ही, उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सके इसके लिए अब वह संस्थान के नए एनए रमैया स्टेडियम में चौके-छक्के भी लगा सकेंगे. पहली बार संस्थान में संस्थान के सबसे चर्चित निदेशकों में शामिल- नंदुरी अचुता रमैया (1974-1981) के नाम पर नया स्टेडियम बन गया. गुरुवार को केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, एक संस्थान में हर वह सुविधा हो जो छात्रों के लिए सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करती हो. बोलीं, अब स्टेडियम बनने से संस्थान में क्रिकेट मैच, एथलेटिक्स समेत कई अन्य खेलों का आयोजन हो सकेगा.

स्टेडियम के उद्घाटन करती राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
स्टेडियम के उद्घाटन करती राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
अगले चरण में विजिटर गैलरी के साथ ओपन एयर जिम:संस्थान (एनएसआई) के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि अगले चरण में हम संस्थान के अंदर विजिटर गैलरी, इंडोर व ओपन एयर जिम भी तैयार करवाएंगे. जिसका लाभ कालोनी वासी व संस्थान के छात्र ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि संस्थान में इस वर्ष से अब अधिक से अधिक इंडोर खेलों का आयोजन कराया जाएगा. जो जिम्मेदार हैं, उनसे कहा गया है कि वह खेल प्रतियोगिताओं का खाका खींच लें.
एनएसआई में छात्रों के साथ सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
एनएसआई में छात्रों से मिलती सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
क्रिकेट के मैदान पर भिड़े शुगर टेक एकादश व इंजीनियरिंग एकादश के खिलाड़ी:गुरुवार को जब केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्टेडियम का उद्घाटन किया, तो मैदान पर शुगर टेक एकादश व इंजीनियरिंग एकादश के खिलाड़ी क्रिकेट खेलते दिखे. खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में शॉट्स लगाए और गेंद को बाऊंड्री के बाहर पहुंचाया. साथी छात्रों ने खिलाड़ियों का तालियों से उत्सा हवर्धन किया. इस मौके पर खेल परिषद अध्यक्ष अनूप कनौजिया, दिनेश कटियार, कौशल किशोर सिंह, विवेक प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details