कानपुर:राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के छात्र-छात्राएं संस्थान के प्रयोगशालाओं में विभिन्न प्रकार की चीनी बनाना तो सीखेंगे ही, उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सके इसके लिए अब वह संस्थान के नए एनए रमैया स्टेडियम में चौके-छक्के भी लगा सकेंगे. पहली बार संस्थान में संस्थान के सबसे चर्चित निदेशकों में शामिल- नंदुरी अचुता रमैया (1974-1981) के नाम पर नया स्टेडियम बन गया. गुरुवार को केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, एक संस्थान में हर वह सुविधा हो जो छात्रों के लिए सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करती हो. बोलीं, अब स्टेडियम बनने से संस्थान में क्रिकेट मैच, एथलेटिक्स समेत कई अन्य खेलों का आयोजन हो सकेगा.
इन चर्चित निदेशकों के नाम पर एनएसआई में बना एनए रमैया स्टेडियम, अब छात्र लगाएंगे चौके-छक्के - राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर
कानपुर में सबसे चर्चित निदेशकों के नाम पर एनएसआई में एनए रमैया स्टेडियम बना है. जिसमें अब छात्र चौके-छक्के लगाएंगे. केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्टेडियम का उद्घाटन किया. उन्होंने छात्रों की प्रतिभा को सराहा. वहीं, निदेशक बोले अगले चरण में विजिटर गैलरी के साथ ही इनडोर व ओपन एयर जिम की सभी को मिलेगी सुविधा.
राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति