उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लेन क्रैश में शहीद दीपक पांडे के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे मुरली मनोहर जोशी - kanpur news

कश्मीर के बड़गाम में हुए प्लेन क्रैश में शहीद दीपक के परिजनों से मिलने सांसद मुरली मनोहर जोशी उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाया.

शहीद दीपक पांडे के परिजनों से मिले मुरली मनोहर जोशी.

By

Published : Feb 28, 2019, 9:08 PM IST

कानपुर: कश्मीर के बड़गांव में प्लेन क्रैश होने से कानपुर के दीपक पांडे शहीद हो गए. शहीद दीपक इंडियन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे. शहीद दीपक के घर पहुंचे सांसद मुरली मनोहर जोशी ने उनके पिता से मिलकर उनका ढांढस बंधाया.

शहीद दीपक पांडे के परिजनों से मिले मुरली मनोहर जोशी.


कश्मीर के बड़गांव में क्रैश हुए प्लेन में कानपुर के लाल दीपक पांडे शहीद हो गए. इसके बाद से शहर में शोक की लहर है. वहीं कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी शहीद के घर पहुंच कर उनके पिता को ढांढस बंधाया. इस दौरान शहीद के पिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.


वही सांसद मुरली मनोहर जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहीद दीपक के परिवार के साथ भारत सरकार हमेशा खड़ी है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं पाकिस्तान में गिरफ्तार अभिनंदन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. अभिनंदन को जल्द से जल्द से भारत वापस लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details