कानपुर: सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक मासूम की उसकी मां के प्रेमी और उसकी पत्नी ने दो नाबालिगों से हत्या करा दी. 4 जनवरी को थाना सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के स्वर्णजयंती विहार इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय वरुण घर के पास दुकान से बिस्कुट लेने गया था, जहां से उसे अगवा कर लिया गया था. इसके बाद 10 जनवरी को वरुण का शव थाना क्षेत्र की नहर में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम में वरुण की गला रेत कर हत्या की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और हत्या का खुलासा किया.
एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि 9 जनवरी को थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र निवासी ममता गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी थी उसका 12 वर्षीय बेटा आदित्य गुप्ता उर्फ वरुण गुप्ता बीते 4 जनवरी से लापता है. अगले दिन 10 जनवरी को थाना क्षेत्र के सनिगवां नहर में एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त वरुण के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि वरुण की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू कि तो पता चला कि वरुण की मां ममता गुप्ता का थाना चकेरी निवासी अमित राजपूत उर्फ पंचू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ममता बेटे के लिए अमित से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी. जिस वजह से अमित उसे नजर अंदाज करने लगा. लेकिन, ममता जब उसे प्रॉपर्टी को लेकर बार बार परेशान करने लगी तो उसने अपनी पत्नी गुड़िया को पूरा मामला बताया. सूत्रों की मानें तो कई बार गुड़िया और ममता के बीच कहासुनी भी हुई. इसके बाद अमित और उसकी पत्नी गुड़िया ने ममता के बेटे को मौत के घाट उतारने की ठानी और हत्या का षड्यंत्र रचा.