उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: स्कैप व्यापारी की हत्या का खुलासा, पड़ोसी युवक ने दिया घटना को अंजाम - कानपुर क्राइम न्यूज

कानपुर में स्कैप व्यापारी की हत्या का पुलिस ने दिनभर में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने स्कैप व्यापारी के पड़ोस में रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी युवक व्यापारी की बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन व्यापारी तैयार नहीं था. जिसकी वजह से उसने रात को छत पर सो रहे व्यापारी की गला रेतकर हत्या कर दी.

kanpur
हत्या के बाद इकट्ठा लोग.

By

Published : Jun 9, 2020, 3:59 PM IST

कानपुर: जिले के बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा में मंगलवार की सुबह स्क्रैप कारोबारी की हत्या से सनसनी फैल गई. छत पर सो रहे पिता को खून से लथपथ शव देखकर बेटा चीख पड़ा. आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य इकट्ठे कर घटना की जांच में जुट गई.

दरअसल, मुंशीपुरवा निवासी 45 वर्षीय अशरफ स्क्रैप का काम करते थे. उनकी पत्नी शबनम की आठ साल पहले मौत हो गई थी. वह 19 वर्षीय बेटी मुस्कान और 17 वर्षीय बेटे इरफान के साथ मकान में रहते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात को खाना खाने के बाद अशरफ छत पर सोने चले गए थे. सुबह काफी देर तक जब वह छत से उतरकर नहीं आए तो बेटा इरफान जगाने के लिए गया. छत पर पिता का खून से लथपथ शव देखकर वह घबरा गया और चीखने लगा. पिता की हत्या के बाद घर में भाई-बहन की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए.

अशरफ की धारदार हथियार से हत्या की खबर सुनते ही मोहल्ले में सनसनी मच गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया. एसपी साउथ ने बताया कि शक के आधार पर पड़ोस के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में उसने जुर्म कुबूल किया है. उससे बाकी पूछताछ जारी है. वहीं इस मामले में ये बात सामने आ रही है कि पकड़ा गया युवक अशरफ की बेटी से शादी करना चाह रहा था. अशरफ के शादी के खिलाफ होने की वजह से उसने हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details