कानपुर:जिले में कमिश्नरेट पुलिस की लापरवाही से एक और गुमशुदा व्यक्ति की हत्या (Kanpur youth murder case) हो गई. मृतक सोमवार को लापता हुआ था. परिजनों ने पुलिस पर मृतक को तलाशने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
यह मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. 27 अक्टूबर को गौरव नाम का व्यक्ति लापता हो गया था. उसके बाद परिजनों ने थाना कल्याणपुर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि गौरव घर नहीं आया है. वहीं, गौरव के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका भी जताई थी. लेकिन, पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए कोई प्रयास नहीं किया था. जिसके चलते गौरव की हत्या (Youth murder in kanpur) कर दी गई. मंगलवार की सुबह गौरव की डेड बॉडी गंगपुर इलाके से बरामद हुई है. मृतक कमालगंज फर्रुखाबाद का रहने वाला था और कानपुर में ड्राइवरी करता था. गौरव के साथ उसके पिता भी रहते थे.