कानपुर: जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र में बुधवार को सर कुचलकर युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुधवार को मंधना चौकी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने झाड़ियों के किनारे एक युवक का सर कुचला शव मिला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कॉट व फॉरेंसिक की टीम के साथ साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया था. पुलिस ने शव की शिनाख्त भैयालाल के रूप में की थी. हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी विकास पांडे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार को बिठूर थाना क्षेत्र में झाड़ियों के किनारे सिर कुचला शव मिला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त भैयालाल उम्र (25) के रूप में की थी. जो रामा मेडिकल कॉलेज में झाड़ू लगाने का काम करता था. मृतक की बहन ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जताते हुए बिठूर थाने में तहरीर दी थी. इस दौरान बिठूर थाना पुलिस ने रामा मेडिकल कॉलेज जाकर भैयालाल के बारे में जानकारी इकट्ठा की. जिसके बाद उसके साथियों से पता चला कि वह आखिरी बार 31 जनवरी की शाम को आकाश (20) के साथ देखा गया था. पुलिस ने इसके बाद आकाश की तलाश में जुट गई. इसके बाद जब वह एक बॉयज हॉस्टल में अपना बकाया पैसा लेने आया तो पुलिस ने बुधवार को उसे मंधना स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर लिया.