उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात में लड़की के साथ पहुंचा घर, सुबह चाचा की हत्या कर हो गया फरार - कानपुर ने युवक ने की चाचा की हत्या

कानपुर में एक युवक ने अपने चाचा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस हत्या आरोपी की तलाश कर रही है.

Kanpur youth killed unclet
Kanpur youth killed uncle

By

Published : May 14, 2023, 1:30 PM IST

Updated : May 14, 2023, 7:14 PM IST

घटना की जानकारी देते एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला

कानपुर:जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की उसी के भतीजे ने हत्या कर दी. आरोप है कि शनिवार देर रात भतीजा किसी लड़की को लेकर चाचा के घर पहुंचा था. इसके बाद उसने चाकू से गोदकर चाचा की हत्या कर दी और दोनों फरार हो गए. घटना की सूचना पर एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. घटना का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

प्रॉपर्टी के विवाद का मामला: बिधनू थाना प्रभारी सतीश राठौर (55) ने बताया कि सुनील अपने घर पर अकेले रहता था. पत्नी की कई वर्षों पहले मौत हो चुकी है. भतीजा और अन्य रिश्तेदार यह बात जानते थे. वहीं, पुलिस को यह भी शक है कि प्रॉपर्टी के चलते आरोपी भतीजे कृष्णा ने अपनी प्रेमिका संग सुनील की हत्या कर दी हो. उसका फोन भी सुबह से बंद आ रहा है. कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को हत्या का राज पता लग सकेगा.

पुलिस दे रही दबिशःगौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव का शनिवार को परिणाम घोषित किया. देर रात तक जारी हुए चुनावी नतीजों के बाद पुलिस सभी विजयी प्रत्याशियों और जिम्मेदारों को सकुशल घर पहुंचा रही थी. लेकिन, इसी बीच अधेड़ की हत्या ने पुलिस को नींद पूरी तरह उड़ा दी. रविवार को पूरे क्षेत्र में सुनील की हत्या से सनसनी फैल गई. हालांकि, पुलिस फरार हत्या आरोपी कृष्णा और लड़की की तलाश में जुटी है. पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

ये भी पढ़ेंःबहू से नाजायज संबंध के शक में ससुर ने काटा पड़ोसी का गला

Last Updated : May 14, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details