कानपुरःजिले के रावतपुर थाना क्षेत्र में भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी. बर्फ की दुकान को लेकर दोनो भाइयों में विवाद था. इसी बात को लेकर बुधवार देर रात दोनों भाइयों में बहस हो गई. इसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की 'सूज्जा' (बड़ी मोटी सुई) से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद भाई मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
परिजन बउआ ने बताया कि भाई विष्णु का सबसे छोटे भाई दीपक से एक बर्फ की दुकान को लेकर विवाद चलता था. विष्णु रोजाना शराब पीकर दीपक को परेशान करता था और उससे पैसे मांगता था. पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था. परिवार और क्षेत्रीय लोगों ने कई बार दोनों के बीच समझौता कराया. लेकिन, बुधवार देर रात विष्णु और दीपक के बीच फिर से झड़प हो गयी. मामला इतना बढ़ा की विष्णु ने छोटे भाई दीपक पर बर्फ काटने वाले सूज्जे से वार कर दिया. इससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर सुनकर जब आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो विष्णु फरार हो गया.