उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Kanpur : दोस्तों से मिलने की युवक मिली खून से लथपथ लाश, मचा हड़कंप - कानपुर में युवक की लाश

कानपुर जिले में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की आँस

etv bharat
पनकी थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 14, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 2:24 PM IST

एसीपी निशांक शर्मा

कानपुरःपनकी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसीपी समेत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या की गई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

थाना पुलिस के मुताबिक, पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज निवासी पप्पू इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता था. शुक्रवार रात 10 बजे वह खाना खाकर दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. शनिवार सुबह घर के पास के खाली मैदान में उसकी रक्तरंजित लाश मिली. स्थीय लोगों ने मैदान में शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल के पास से रक्तरंजित ईंट भी बरामद की है. युवक की हत्या ईंट से सिर पर वार कर की गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने नशेबाजी में युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. परिजनों ने कुछ लोंगो पर हत्या करने का शक जताया है. पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर दो लोगों को गिरफ्तार कर पनकी थाने ले गए, जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि परिजनों समेत स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. शक के आधार पर दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details