उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आनंदेश्वर मंदिर की सीढ़ियों पर सेवादार का मिला शव, परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप

कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर (परमट) की सीढ़ियों पर सेवादार का शव मंगलवार सुबह मिला. बेटे ने घर के तीन सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस प्राथमिक जांच के बाद तीनों को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 3:37 PM IST

कानपुर आनंदेश्वर मंदिर के सेवादार की मौत की जानकारी देते महेश बाबू एसीपी कर्नलगंज.

कानपुर : शहर के सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर (परमट) की सीढ़ियों पर मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे एक वृद्ध सेवादार का शव मिला. जानकारी मिलने पर पहुंचे बेटे ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कर्नलगंज महेश बाबू कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

एसीपी कर्नलगंज महेश बाबू के अनुसार परमट मंदिर के सेवादार कन्हैयालाल की हत्या की सूचना बेटे ने दी थी. बेटे का आरोप है कि पिता की हत्या में परिवार के ही तीन सदस्यों का हाथ है. शक के आधार पर पुलिस ने परिवार के तीनों सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में कन्हैयालाल के सिर पर गंभीर चोटें मिली हैं. चोट देखकर लग रहा है कि पहले उन्हें पीटा गया और फिर सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी गई. हालांकि अभी हत्या पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. कन्हैया लाल का परिवार कई साल से परमट मंदिर में गंगा किनारे ही रहता है.

बता दें कि परमट मंदिर का सैकड़ों साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर है. जैसे ही इस मंदिर में मर्डर की सूचना शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों तक पहुंची तो वह भी हैरान रह गए. वहीं मंदिर आने-जाने वालों भी जिज्ञासा रही कि कन्हैयालाल की मौत कैसे हुई. कर्नलगंज एसीपी महेश बाबू ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. अभी तक हत्या के बाबत कोई ठोस सुबूत नहीं मिले हैं. जांच जारी है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.





यह भी पढ़ें : कानपुर के बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण के बाद मर्डर, ट्यूशन टीचर से अफेयर में वारदात, तीन गिरफ्तार

Murder in Kanpur: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details