उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुटखा कंपनी के मालिक समेत 3 पर हत्या का मुकदमा दर्ज, मजदूर को छत से फेंकने का आरोप - SNK company owner sued for murder

कानपुर महानगर के साउथ में स्थित गोविंद नगर पुलिस ने गुटखा कंपनी के मालिक समेत 3 लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 5:40 PM IST

कानपुर:गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया इलाके में बनी फैक्ट्री में 7 जून को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर और सिर पर चोट के निशान मिले थे. इस मामले में पान मसाला फैक्ट्री मालिक गुड्डू, ठेकेदार नीटू और मकान मालिक राजेश ठाकुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. गोविंद नगर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी गई है.

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि फैक्ट्री मालिक और उसके साथियों ने युवक की रुपये मांगने पर छत से फेंक कर हत्या कर दी है. 17 जून को मृतक के पिता ने तहरीर देकर गोविंद नगर में तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों का आरोप है कि युवक पैसे मांगने के लिए फैक्ट्री गया था, वह 15000 रुपये महीने वेतन पर फैक्टरी में काम कर रहा था. लेकिन, पिछले 6 महीने से फैक्ट्री मालिक गुड्ड और ठेकेदार नीतू ने उसे सैलरी नहीं दी थी. कई बार मांगने पर मालिक और ठेकेदार बहाना बना रहे थे. वहीं, 7 जून को जब युवक ने दबाव डाला तो फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार ने उसके साथ मारपीट की और छत से नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है.

एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुटखा कंपनी के मालिक गुड्डू, ठेकेदार नीतू, मकान मालिक राजेश ठाकुर समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे जांच पड़ताल कर रही है, तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ें: मामी से थे अवैध संबंध, शादी करने के लिए कहा तो उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details