उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट - कानपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को कानपुर में एक शख्स ने अपने दोस्त को इसलिए मौत के घाट उतार दिया था. उसको शक था कि उसके दोस्त के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. रविवार को पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Kanpur) कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 7:01 PM IST

कानपुर में मर्डर का खुलासा करते एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह यादव

कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर कैलाश नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक की उसके दोस्त ने ही गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. रविवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी असरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पत्नी से अवैध संबंधों का था: जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर कैलाश नगर इलाके में जुग्गी झोपड़ी में काफी लोग रहते है. इसी जुग्गी झोपड़ी में सादिक पुत्र इस्माइल (22 वर्ष) भी रहता था. वह कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता था. मंगलवार देर रात सादिक की उसके ही दोस्त असरूद्दीन ने हत्या कर दी. असरूद्दीन मूलरूप से आसाम का रहने वाला है. उसने सादिक के घर के अंदर उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी असरूद्दीन मौके से फरार हो गया था. रविवार को एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी असरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी असरुद्दीन ने बताया कि, उसकी और सादिक की आपस में काफी अच्छी दोस्ती थी. सादिक का असरूद्दीन के घर पर भी काफी आना-जाना लगा रहता था.

इस वजह से असरूद्दीन की पत्नी अख्तरी से भी सादिक की बातचीत शुरू हो गयी. असरूद्दीन को अपनी पत्नी और सादिक के बीच अवैध संंबंध होने का शक था. इस संदेह के चलते असरूद्दीनने 8 जनवरी 2024 को प्लान बनाकर चाकू से गला रेत कर सादिक को मौत के घाट उतार दिया था.

कानपुर में मर्डर का खुलासा करते हुए एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह यादव ने बताया कि सादिक के परिजनों ने असरूद्दीन पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी थी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने रविवार को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि वह सादिक के उसकी पत्नी से कथित संबंधों को लेकर नाराज था. आरोपी असरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ETV Bharat Exclusive: देखें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या पहनेंगे रामलला, कर लें पोशाक का दीदार

Last Updated : Jan 14, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details