कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर कैलाश नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक की उसके दोस्त ने ही गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. रविवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी असरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पत्नी से अवैध संबंधों का था: जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर कैलाश नगर इलाके में जुग्गी झोपड़ी में काफी लोग रहते है. इसी जुग्गी झोपड़ी में सादिक पुत्र इस्माइल (22 वर्ष) भी रहता था. वह कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता था. मंगलवार देर रात सादिक की उसके ही दोस्त असरूद्दीन ने हत्या कर दी. असरूद्दीन मूलरूप से आसाम का रहने वाला है. उसने सादिक के घर के अंदर उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी असरूद्दीन मौके से फरार हो गया था. रविवार को एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी असरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी असरुद्दीन ने बताया कि, उसकी और सादिक की आपस में काफी अच्छी दोस्ती थी. सादिक का असरूद्दीन के घर पर भी काफी आना-जाना लगा रहता था.