कानपुर: शहर में महापौर चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई. सपा, भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनीतिक दलों से कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. नामांकन कराने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी भी फार्म में दी. इसके मुताबिक, शहर से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पास सबसे अधिक सोना है. यही नहीं, सपा से प्रत्याशी वंदना बाजपेई के पास भी करोड़ों रुपये की संपत्ति है. बात बसपा और आप प्रत्याशी की करें तो बसपा प्रत्याशी अर्चना निषाद ने जो हलफनामा दाखिल किया, उसके मुताबिक उनकी चल संपत्ति संपत्ति 1.55 करोड़ रुपये की है. वहीं, आप प्रत्याशी इस्मा जहीर के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
सपा प्रत्याशी के पति के पास 65.34 लाख रुपये की चल संपत्ति
सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई के पति अमिताभ बाजपेई सपा से विधायक हैं. उनके पास चल संपत्ति संपत्ति 65.34 लाख रुपये की है. जबकि, कुल अचल संपत्ति की कीमत 4.56 करोड़ रुपये है. जबकि, भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पति की कुल चल संपत्ति 1.04 करोड़ रुपये है और कुल अचल संपत्ति की कीमत 3.14 करोड़ रुपये है. भाजपा प्रत्याशी के पास नकद राशि 1.25 लाख रुपये की है. जबकि, सपा प्रत्याशी पति के पास नकद राशि 25000 रुपये है. कांग्रेस से प्रत्याशी आशनी अवस्थी के पास स्वयं की कुल चल संपत्ति 5,68 लाख रुपये है. जबकि, पति विकास अवस्थी के पास कुल चल संपत्ति 8.47 लाख रुपये है. पति के पास कुल अचल संपत्ति 45 लाख रुपये है.