उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Municipal Elections In UP : भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पास सबसे ज्यादा सोना - मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय की संपत्ति

कानपुर में महापौर के चुनाव के लिए सपा, भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य दलों से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इन प्रत्याशियों ने चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा भी दिया है. भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पास सबसे अधिक सोना है.

भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय

By

Published : Apr 25, 2023, 10:59 AM IST

कानपुर: शहर में महापौर चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई. सपा, भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनीतिक दलों से कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. नामांकन कराने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी भी फार्म में दी. इसके मुताबिक, शहर से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पास सबसे अधिक सोना है. यही नहीं, सपा से प्रत्याशी वंदना बाजपेई के पास भी करोड़ों रुपये की संपत्ति है. बात बसपा और आप प्रत्याशी की करें तो बसपा प्रत्याशी अर्चना निषाद ने जो हलफनामा दाखिल किया, उसके मुताबिक उनकी चल संपत्ति संपत्ति 1.55 करोड़ रुपये की है. वहीं, आप प्रत्याशी इस्मा जहीर के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

सपा प्रत्याशी के पति के पास 65.34 लाख रुपये की चल संपत्ति

सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई के पति अमिताभ बाजपेई सपा से विधायक हैं. उनके पास चल संपत्ति संपत्ति 65.34 लाख रुपये की है. जबकि, कुल अचल संपत्ति की कीमत 4.56 करोड़ रुपये है. जबकि, भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पति की कुल चल संपत्ति 1.04 करोड़ रुपये है और कुल अचल संपत्ति की कीमत 3.14 करोड़ रुपये है. भाजपा प्रत्याशी के पास नकद राशि 1.25 लाख रुपये की है. जबकि, सपा प्रत्याशी पति के पास नकद राशि 25000 रुपये है. कांग्रेस से प्रत्याशी आशनी अवस्थी के पास स्वयं की कुल चल संपत्ति 5,68 लाख रुपये है. जबकि, पति विकास अवस्थी के पास कुल चल संपत्ति 8.47 लाख रुपये है. पति के पास कुल अचल संपत्ति 45 लाख रुपये है.

सपा प्रत्याशी के पति के पास मारुति 800, प्रमिला पांडेय के पास स्कूटी

सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई के पति अमिताभ बाजपेई भले ही सड़क पर अपनी सफेद सफारी से चलते हों. लेकिन, महापौर चुनाव के लिए जो हलफनामा उनकी पत्नी (प्रत्याशी) ने दिया है, उसके मुताबिक पति अमिताभ के पास मारुति 800 है. भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पास स्कूटी, आप पार्टी प्रत्याशी इस्मा जहीर के पास एक कार व बसपा प्रत्याशी के पास भी एक स्कूटी है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी के युवा नेता ने पत्नी का करवाया नामांकन, लगाया दलित और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details