कानपुर: नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसी के साथ भाजपा में अब महापौर सीट को लेकर दावेदारों ने ताल ठोंकनी शुरू कर दी है. अपने आकाओं से लखनऊ-दिल्ली की मुलाकात करनी हो या फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में वरिष्ठ पदाधिकारियों के पास बैठकर गुफ्तगू. पार्टी के पदाधिकारी रात-दिन बस अपनी टिकट के जुगाड़ में एड़ी-चोटी की ताकत लगाकर जुट गए हैं.
शहर में अभी तक महापौर की सीट पर मेयर प्रमिला पांडेय का कार्यकाल रहा. उससे पहले शहर में लंबे समय तक उत्तर जिले से ही रवींद्र पाटनी, जगतवीर सिंह द्रोण भी मेयर बने हैं. ऐसे में इस साल के चुनाव में उत्तर के बजाय महापौर सीट दक्षिण को दी जाए, इसके लिए भाजपाइयों ने संगठन के आला पदाधिकारियों के पास अपनी बात रख दी है. उत्तर से अधिक ही दक्षिण में दावेदार सक्रिय भी हो गए हैं. मौजूदा समय में दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ.वीना आर्या, भाजपा में वरिष्ठ पदाधिकारी रीता शास्त्री, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम द्विवेदी समेत कई ऐसे नाम हैं, जो अपनी टिकट का दावा करने से गुरेज नहीं कर रहे. पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारी अनीता गुप्ता भी टिकट मांग रही हैं, यह पदाधिकारी दबी जुबां में बोल रहे हैं. जबकि बात उत्तर की करें तो यहां भाजपा सांसद की बेटी नीतू सिंह, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, निवर्तमान महापौर प्रमिला पांडेय समेत अन्य नाम भी हैं, ताकि टिकट उन्हें मिले.