कानपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के मंदिर में प्रभु श्रीराम की जहां प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा, वहीं कानपुर में इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अब नगर निगम 403 मंदिरों को सजाए और संवारेगा. रविवार तक हर मंदिर में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का काम पूरा हो जाएगा. इस बीच हर दिन शहर के सांसद, मेयर, विधायक मंदिर परिसरों को साफ करेंगे.
रविवार तक ही मंदिरों के बाहर डस्टबिन भी रखवा दिए जाएंगे, जिससे अगर मंदिरों में प्रसाद वितरण होता है तो गंदगी न फैले. सोमवार यानी 22 जनवरी को मंदिरों में सुबह से पूजा-पाठ व कीर्तन के कार्यक्रम होंगे, जबकि शाम को हजारों की संख्या में दीप जलेंगे और फिर रात में आतिशबाजी होगी. शहर के दबौली स्थित दुर्गा मंदिर, सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर, पनकी स्थित हनुमान मंदिर, रामबाग स्थित रामेश्वर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
22 जनवरी को 400 से अधिक मंदिरों में रामोत्सव की झलक दिखे, इसके लिए खुद शहर की महापौर प्रमिला पांडेय चार जनवरी से लगातार यात्राएं कर रही हैं. महापौर के साथ खुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी लोगों से यात्रा के दौरान आह्वान किया था, कि लोग 22 जनवरी की रात में दीपावली मनाएं. महापौर के साथ शहर के सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी मेयर के साथ इस काम में लगातार साथ दे रहे हैं.