उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: वायु प्रदूषण को लेकर चला नगर निगम का चाबुक

कानपुर महानगर में वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को निगम ने निर्माण कार्यों के लिए खुले में रखे सामग्री को लेकर 5 हजार के 5 चालान काटे.

इन क्षेत्रों में हुई चलानी कार्रवाई
इन क्षेत्रों में हुई चलानी कार्रवाई

By

Published : Oct 15, 2020, 6:29 AM IST

कानपुर: नगर निगम लगातार वायु प्रदूषण कम करने को लेकर कवायद तेज कर दी है. एक ओर नगर निगम पानी का छिड़काव करवा रहा है, वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्यों के दौरान खुले में रखी सामग्री को लेकर भी चालान की कार्रवाई की जा रही है.

नगर निगम ने जोन 6 के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में खुले में रखी सामग्री को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इसके तहत जिन लोगों की सामग्री बाहर पाई गई, उनका चालान किया गया और उनको जल्द ही इसके निस्तारण के लिए कहा गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर सहायक अभियंता आरके सिंह, अपर अभियंता अफजल चिश्ती, पंकज यादव और शिल्पी यादव मौजूद रहे.

नगर निगम ने 5 हजार रुपये तक काटे चालान.

24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
अपर अभियंता अफजल चिश्ती ने बताया कि शास्त्री नगर और पांडु नगर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में खुले में रखी निर्माण सामग्री को लेकर 5 हजार के 5 चालान किए गए. इसके साथ ही उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि इसका निस्तारण कर लें, अन्यथा निगम सामग्री जब्त कर लेगा.

शुद्ध हवा के लिए NGT ने जारी किया था आदेश
बता दें कि एनजीटी ने जिले में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर आदेश जारी किया था. आदेश के तहत खुले में निर्माण सामग्री न रखी जाए, कूड़ा न जलाया जाए, खुदाई वाले इलाके को टीन से ढकें, ताकि शहरवासी खुले में शुद्ध हवा ले सकें. इस बाबत नगर निगम कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details