कानपुर: शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है, जिसके चलते सोमवार को कानपुर महानगर के रेड जोन और हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइजेशन कराया गया.
कानपुर: नगर निगम ने हॉटस्पॉट इलाकों का कराया सैनिटाइजेशन
कानपुर महानगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते सोमवार को नगर निगम ने शहर के हॉटस्पॉट और रेड जोन इलाकों में सैनिटाइजेशन करवाया.
नगर आयुक्त के निर्देश पर हुआ सैनिटाइजेशन
महानगरी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से सैनिटाइजेशन किया गया.
ये इलाके हॉटस्पॉट इलाकों में शामिल
बता दें कि महानगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहता. हॉटस्पॉट और रेड जोन इलाकों में मूल रूप से कर्नलगंज, अनवरगंज, कुली बाजार, बेकनगंज, मछरिया आदि इलाके शामिल हैं.