कानपुर: शहर में घूम रहे आवारा सुअरों को पकड़ने के लिए नगर निगम का अभियान चलाया है. गुरुवार को भी नगर निगम ने बर्रा इलाके से 21 आवारा सुअरों को पकड़ा है. इस दौरान कुछ महिलाओं ने नगर निगम दस्ते को घेरने का भी प्रयास किया. लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने लाठियां पटककर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
महिलाओं ने रोकने का किया था प्रयास. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम आवारा सुअरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. गुरुवार को गठित टीम ने बर्रा 8 रामगोपाल चौराहे स्थित कच्ची बस्ती में अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 21 सूअरों को पकड़ा गया.
हालांकि कुछ आक्रोशित महिलाओं ने दस्ते को घेरने का प्रयास किया और धक्का-मुक्की की. इसके बाद पुलिस ने लाठी पटककर लोगों को भगाया. जिसके बाद नगर निगम ने सूअरों को अपने कब्जे में ले लिया.
बता दें कि शहर में सुअरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शहर के अंदर ही लोग सुअरों को पालने का काम कर रहे हैं, जिससे शहर में गंदगी फैल रही है. ये आवारा जानवर हादसे का भी सबब बन रहे हैं. इसे रोकने के लिए नगर निगम की गठित टीम ने आवारा जानवरों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. इस अभियान के तहत आवारा जानवरों को पकड़ कर शहर के बाहर छोड़ा जाएगा.