उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर नगर-निगम का चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त - कानपुर खबर

कानपुर जिले में नगर निगम का दस्ता सक्रिय हुआ है. सक्रिय हुए दस्ते ने कानपुर दक्षिण में फुटपाथ पर बिना अनुमति कब्जा कर निर्माण करा कर रह रहे लोगों के निर्माणाधीन मकान और दुकान को ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद लोगों का कहना है कि ध्वस्त हुई जगह से कई घरों की जीविका चल रही थी, अब ऐसे में हम लोग क्या करेंगे, कहा जाएंगे. लॉकडाउन की वजह से जीविका चलाना मुश्किल था अब कुछ सुधार हुआ है तो नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया.

etvbharat
अवैध निर्माण ध्वस्त

By

Published : Dec 23, 2020, 5:01 PM IST

कानपुर: जिले में नगर निगम अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इसी अभियान में बुधवार को नगर निगम ने किदवई नगर थाने से लेकर गौशाला चौराहे तक सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों को धराशायी कर दिया. इसी लाइन में स्थित चौधरी मिल्क डेयरी ने दुकान को खाली करने का समय मांगा है. वहीं क्षेत्रीय पार्षद और स्थानीय जनता ने नगर निगम दस्ते का जमकर विरोध भी किया.


लोगों का कहना था कि नगर निगम द्वारा पूर्व में कोई नोटिस भी नहीं दी गयी और अभियान चल रहा है. इससे कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. क्योंकि सैकड़ों घरों की रोजी-रोटी भी इन्ही दुकानों से चल रही थी जिसे नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया.

वहीं, नगर निगम के प्रवर्तनदल के अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने कहा कि अवैध निर्माण का कोई नोटिस नहीं दिया जाता है. क्या लोगों ने कब्जा करने से पहले नगर निगम से पूछा था. अवैध कब्जा ध्वस्त करने का कोई नोटिस नहीं दिया जाता है. इसी क्रम में चैधरी मिल्क डेयरी की जगह को खाली करने का 3 घंटे का समय दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details