उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 लाख की आबादी को कानपुर नगर निगम देगा 100 ई- बस स्टेशन - construction of e bus station in kanpur

कानपुर नगर निगम ने ई बसों के रुकने के लिए 100 ई-बस स्टेशन बनाएगा. क्योकि ई बसों का रास्ते में कही भी रूक जाने के कारण से शहर में जाम लगने लगा है.

etv bharat
100 ई- बस स्टेशन

By

Published : Nov 25, 2022, 6:28 PM IST

कानपुर:शहर को स्मार्ट और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ई-बस का संचालन(operation of e-bus) किया गया था. वर्तमान समय में शहर के अंदर यात्रियों की सहूलियत के लिए 100 ई-बसें संचालित हैं. एक और जहां इन ई-बसों से लोगों को सहूलियत मिल रही है. तो वहीं इससे लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. सबसे पहले तो ई-बस का कहीं पर भी रुक जाना शहर में सबसे बड़ा जाम का कारण बन चुका है.

जानकारी देते नगर आयुक्त
ऐसे में शहर के अंदर ई-बसों के स्टॉपेज के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट बस स्टॉप को बनाने का काम शुरु कर दिया गया है. शहर में अब ई- बसों के स्टॉपेज के लिए 100 स्मार्ट ई- बस स्टॉप बनाए जाएंगे. जिसमें से पहला ई-बस स्टॉप मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास बनकर तैयार हो गया है. स्मार्ट सिटी के मुताबिक शहर में जल्दी ही बाकी ई-बस स्टॉप भी तैयार हो जाएंगे.वर्तमान समय में ई-बस का स्टॉपेज ना होने से बसें कहीं पर भी रुक जाती है. जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.शहर में ई-बस स्टॉप बनने के बाद से बसें इन्ही बस-स्टॉप पर रुकेंगी. जिससे सवारियों को धूप, धूल, बारिश आदि सड़क दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह ई-बस स्टॉप पर जाकर बसों का इंतजार कर सकती हैं.यात्री शिवेश कुमार सिंह और श्याम द्विवेदी ने बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान समय में ई-बस स्टॉप ना बनने से उन्हें कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा शहर में ई-बस स्टॉप न होने के कारण उन्हें धूल, धूप, बरसात आदि जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शहर में ई-बस स्टॉप बनने के बाद से इस तरीके की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के मोतीझील स्थित मेट्रो स्टेशन के पास यात्रियों की सुविधा के लिए ई-बस स्टॉप बनाया गया है. यह पूरा बस स्टॉप पीपी मॉडल पर आधारित है. उन्होंने बताया कि फेस-1 में शहर के अंदर 30 ई-बस स्टॉप बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फेस-2 में इसके अलावा हम लोग लगभग 100 और अत्याधुनिक ई-बस स्टॉपो का निर्माण करेंगे.इन जगहों पर बनेंगे की ई-बस स्टॉप:स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के मोतीझील, बड़ा चौराहा, रावतपुर, नौबस्ता समेत कई अन्य जगहों पर बनाए जाएंगे ई-बस स्टॉपस्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट बस स्टॉप में ये होंगी सुविधा:
  • वर्तमान समय में शहर के अंदर 100 ई-बसें अलग-अलग रूट पर चल रही है.
  • फेस-1 में 30 चौराहों पर बनेंगे ई-बस स्टॉप.
  • फेस-2 में लगभग 100 और बनेंगे अत्याधुनिक ई-बस स्टॉप.
  • यात्रियों को मिलेगी बस स्टॉप पर वाई-फाई की सुविधा.
  • यात्रियों के बैठने की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details