उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चट्टा संचालकों के लिए खुशखबरी, निगम देगा जमीन - महापौर प्रमिला पांडेय

कानपुर नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए हटाए गए चट्टा संचालकों को जल्द ही जमीन मुहैया करवाई जाएगी. महापौर प्रमिला पांडेय ने केडीए से जमीन मुहैया करवाने को कहा है.

कानपुर नगर निगम
कानपुर नगर निगम

By

Published : Dec 4, 2020, 12:41 PM IST

कानपुर: कानपुर नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए हटाए गए चट्टा संचालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. महापौर प्रमिला पांडेय ने ऐसे चट्टा संचालकों के लिए केडीए से जमीन मुहैया करवाने को कहा है, जिससे उन्हें उस जमीन में बसाया जा सके.

बीते दिन कानपुर महानगर को स्वच्छ बनाने के मद्देनजर नगर निगम और महापौर ने चट्टा हटाओ अभियान चलाया था. इस अभियान में कई चट्टे हटाए गए. चट्टे हटने की वजह से कई लोगों की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई थी. इसी को देखते हुए महापौर ने चट्टा संचालकों को राहत देने की तैयारी कर ली है. महापौर प्रमिला पांडेय ने चट्टा संचालकों के लिए केडीए से जमीन उपलब्ध करवाने को कहा है. इस जमीन पर चट्टा संचालकों को बसाया जाएगा. अब जल्द ही केडीए द्वारा जमीन उपलब्ध करा कर चट्टा संचालकों को जमीन दे दी जाएगी.

शहर की साफ-सफाई के लिए अभियान चलाना था जरूरी

कानपुर महानगर में चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि मोदी और योगी सरकार की स्वच्छता अभियान के चलते शहर को स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान चलाना जरूरी था, ताकि शहर की सफाई हो सके.

केडीए वीसी उपलब्ध कराएंगे जमीन

महापौर ने केडीए वीसी से चर्चा करके जमीन उपलब्ध करवाने को कहा है. जमीन उपलब्ध होने के बाद चट्टा संचालक अपने पशुओं को लेकर वहां जा सकेंगे और उनका काम दोबारा शुरू हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details