कानपुर: नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धोबी घाट के सौंदर्यीकरण, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट और नानाराव में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने कुली बाजार में पूर्व में गिरे मकान का निरीक्षण भी किया.
नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के कामों का किया निरीक्षण
कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले कामों का जायजा लिया. उन्होंने धीमी गति से हो रहे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जोनल अभियन्ता ने बताया कि प्रतिदिन मकान गिराए जाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है. वहीं काम की गति धीमी होने को लेकर मौके पर ठेकेदार ने बताया कि जब से मकान गिरा है, तब से कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे है. अभी कार्य में धीमी गति का मुख्य कारण घरों में रखा सामान है. आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को 15 दिन में कार्य पूर्ण करने को कहा. इस दौरान प्रोजेक्ट सेल के अधिशाषी अभियन्ता आरके सिंह समेत स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.
कब्जामुक्त कराएं निगम की अतिक्रमण भूमि
नगर आयुक्त ने भैरवघाट स्थित धोबीघाट में बन रहे अपशिष्ट जल उपचार और रिसाइक्लिंग के लिए टैंक एवं प्रणाली का स्थापन एवं निर्माण कार्य का मुआयना किया. इस दौरान धोबी घाट के प्रवेश द्वार के बगल में धोबी घाट के परिसर में ही पक्का अवैध निर्माण पाया गया. साथ ही धोबीघाट के अन्दर और बगल की गली में भी काफी अवैध निर्माण पाए गए. इसे नगर आयुक्त ने अधिकारियों से चिह्नित करते हुए नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए. साथ ही यदि किसी के द्वारा कोई न्यायालय का आदेश प्राप्त किया गया हो, तो उसमें विधिक राय लेते हुए उसे खारिज कराकर नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए.
काम में लाएं तेजी वरना होगी कार्रवाई
नानाराव में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्यों का निरीक्षण करते हुए नानाराव पार्क में साइकिल ट्रैक और बूढ़ा बरगद के चारों ओर बाउंड्रीवॉल के कामों की भी जानकारी ली गई. वहीं, मेमोरियल वेल की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल और ग्रिल के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.