कानपुरः 'पिटे हुए पॉलिटिकल प्लेयर्स' हार से हताश होकर सिर्फ किसानों को गुमराह करने के साथ उनके कंधों का इस्तेमाल कर रहे है. क्रिमनल कॉन्सपिरेसी का संदूक और किसानों के कंधे पर बंदूक ये एक्सपोज होगा. ये कहना है भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का. शनिवार को वह कानपुर पहुंचे थे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ये बातें कहीं.
विपक्ष कर रहा किसानों को गुमराह
केंद्रीय मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि हार से हताश होकर सिर्फ किसानों को गुमराह करने के साथ उनके कंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं.