कानपुर : कुछ दिनों पहले अवैध असलहा मामले में लगातार कोर्ट के चक्कर लगाने वाले एमएसएमई मंत्री राकेश सचान अब 72 प्लाटों के आवंटन मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. उद्योग विभाग के अफसरों ने उनकी संस्था को 72 प्लॉट आवंटित उस समय कर दिए थे, जब राकेश सचान सांसद थे. इस मामले में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जांच के बाद संयुक्त आयुक्त (उद्योग) सर्वेश्वर शुक्ला ने वर्ष 2012 से लेकर अब तक हुए आवंटन को लेकर करीब 10 उपायुक्तों को दोषी माना है. सभी के खिलाफ जांच के आदेश जारी हो गए हैं. जल्द ही उक्त अफसरों पर कार्रवाई होगी.
दरअसल फतेहपुर में औद्योगिक आस्थान सुधवापुर और चकहाता में वर्ष 2012 में राकेश सचान की संस्थाओं- अभिनव व सीमा शिक्षा एवं समाज सेवा संस्थान को 11 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के 72 भूखंडों का आवंटन किया गया था. आवंटन की प्रक्रिया के तहत इन प्लॉटों के लिए लीज डीड नहीं हुई थी. इन प्लॉटों पर निर्माण नहीं होने के बावजूद संस्था को नोटिस भी नहीं दिया गया. जब इंवेस्टर्स समिट के समय जमीनों की तलाश हुई तो लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के पत्र के बाद इन भूखंडों की बात सामने आ गई. जब विभागीय अफसरों ने नोटिस जारी की तो मंत्री राकेश सचान की ओर से भूखंडों के सरेंडर करने का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया.