उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्योग पंजीकरण कराइये, दुर्घटना बीमा और लोन समेत कई सुविधाएं पाइये - कानपुर से उद्यम पंजीकरण महाअभियान शुरू

औद्योगिक नगरी कानपुर से एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने उद्यम पंजीकरण महाअभियान को शुरू किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बोले हर उद्यमी पंजीकरण जरूर कराएं.

औद्योगिक नगरी कानपुर
औद्योगिक नगरी कानपुर

By

Published : Jun 2, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 5:37 PM IST

कानपुर से मंत्री सचान ने उद्यम पंजीकरण महाअभियान को शुरू किया.

कानपुर:कहा जाता है कि हर शहर के विकास में उद्यमियों की भूमिका सबसे अहम होती है. उद्यमी अधिक से अधिक अपना उद्यम स्थापित कर सकें, इसके लिए अब सरकार ने सूबे में उद्यम पंजीकरण महाअभियान को शुरू कर दिया है. औद्योगिक नगरी कानपुर से एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने इस अभियान को गति दी.

उद्यम पंजीकरण के लिए नियम.

पनकी स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में उद्यम पंजीकरण महाअभियान कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई मंत्री ने कहा कि उद्यमी एक बार पंजीकरण करा लें, इसके बाद विभाग की तमाम योजनाओं, नीतियों का वह घर बैठे लाभ ले सकते हैं. बानगी के तौर पर बताया कि चाहे दुर्घटना बीमा का मामला हो या फिर उद्यमी किसी तरह के लोन के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं. उन्हें अपना उद्यम पंजीकरण तो कराना ही होगा. कानपुर से लेकर सूबे के 75 जिलों में इस अभियान के माध्यम से हम अधिक से अधिक उद्यमियों को जोड़ेंगे.

उद्यम पंजीकरण से मिलेंगे कई लाभ.

दो तरह के होंगे लाभ: उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, एक जून से लेकर 15 जून तक अधिक से अधिक उद्यमी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इसमें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. उद्योग विभाग के अफसरों ने कहा, जब उद्यमी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लेंगे तो इससे दो तरह के लाभ होंगे. कई ऐसे छोटे तबके के उद्यमी हैं, जो पंजीकरण को लेकर जागरूक नहीं हैं वह भी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे और कई नए उद्यमी पोर्टल के माध्यम से जुड़ जाएंगे. जिससे वह भी भविष्य में विभाग की योजनाओं को जान सकते हैं. उनके अनुसार निवेश करते हुए अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-गली-गली खुल रहे चाय सुट्टा बार, दिखा रहे धूम्रपान निषेध नियम को ठेंगा, इन्हें क्यों नहीं रोकता प्रशासन

Last Updated : Jun 2, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details