कानपुर:सिर पर भगवा टोपी, आंखों पर घोर काले लेंस वाला चश्मा और सुनहरे रंग का कुर्ता पहने जैसे ही भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी शहर के मोतीझील स्थित मेट्रो स्टेशन पहुंचे. तो मौजूद कार्यकर्ताओं ने योगी-मोदी जिंदाबाद, सत्यदेव पचौरी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. मौका था, शहर के सांसद-विधायकों द्वारा मेट्रो से सफर करते हुए शहर में हुए विकास कार्यों के अवलोकन का.
मेट्रो से सफर कर सांसद-विधायकों ने देखा शहर का विकास
कानपुर मेट्रो से सफर कर सांसद-विधायकों ने शहर का विकास देखा. मोतीझील से लेकर आईआईटी कानपुर तक मेट्रो में दिखे भाजपा कार्यकर्ता. इस दौरान योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगे. 19 जून को शहर में महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा होगी. 16 जून को सांसद सभी विधायकों संग बैठक करेंगे.
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर महासंपर्क अभियान के तहत सांसद सत्यदेव पचौरी ने सभी विधायकों व कार्यकर्ताओं को मोतीझील से लेकर आईआईटी तक मेट्रो के सफर को लेकर शनिवार को आमंत्रित किया था. शहर के अधिकतर मेट्रो स्टेशन पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे, ताकि वह अपना चेहरा सांसद को दिखा सकें. इस दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी के साथ विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, एमएलसी सलिल विश्नोई, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, रघुनंदन भदौरिया, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, मुकेश भाटिया, विजय मिश्रा समेत कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं: कानपुर में गो स्मार्ट कार्ड का शुभारंभ, मुख्य सचिव बोले- पीएम मोदी से मिली प्रेरणा