कानपुरः सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पहचान छिपाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या के रहने की बात कही है. सांसद ने कहा है कि वे शहर के कब्रिस्तान में कब्जा कर रहे हैं. इसके साथ ही वे विभिन्न सामरिक महत्व के स्थानों, सरकारी जमीनों पर कथित रूप से अतिक्रमण भी कर लिया है. इनके खिलाफ अभियान चलाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई करें. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने इस मामले पर रविवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा को पत्र भेजा है.
बीजेपी सांसद के पत्र जारी करने के बाद से इस मामले की चर्चा हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ पूरे शहर में जोरों पर है. बीजेपी सांसद ने पुलिस कमिश्नर को बताया है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी शहर में रेलवे पटरियों के किनारे, सिंचाई विभाग की नहरों के आसपास, नगर निगम के फुटपाथों पर और शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले चौराहों के पास अवैध रूप से कब्जा करने के साथ-साथ शहर में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. इन अवैध रूप से रह रहे गैर-भारतीय नागरिकों से शहर में कानून और शांति व्यवस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हुई तो आने वाले दिनों में ये देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकते हैं.