कानपुर: कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. इस व्यवस्था के तहत वह केंद्र और राज्य सरकार की ढेरों योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल भी पाता है या नहीं, इस हकीकत को जानेंगे. अपात्रों को चिन्हित करने के लिए अब वह अपनी लोकसभा क्षेत्र के 88 वार्डों में वार्ड मित्र बनाने जा रहे हैं. यह सभी वार्ड मित्र, अपने-अपने वार्डों के घरों में जाएंगे और करीब तीन से चार माह के बाद योजनाओं की पूरी जानकारी जुटा लेंगे.
वार्ड मित्रों द्वारा यह जानकारी सूची के रूप में (पात्रों व अपात्रों की लिस्ट) सांसद को सौंपी जाएगी. इसके बाद सांसद, अपात्रों की सूची को लेकर जिले के प्रशासनिक अफसरों संग समन्वय बैठक करेंगे. योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी तैयारी है. वर्ष 2022 दो महीने बाद खत्म होने वाला है और 2023 से ही भाजपा मिशन 2024 की तैयारियां शुरू कर देगी. भाजपा सांसद की वार्ड मित्र व्यवस्था को शहर के सियासी गलियारों में जहां उनका यह कदम सियासी दांव बताया जा रहा है, वहीं सांसद सत्यदेव पचौरी का कहना है कि वह वार्ड मित्रों को पांच हजार रुपये प्रति माह देंगे.