कानपुर:सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को पनकी से विजयनगर के बीच बनाए जा रहे डबल लेन पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन की वजह से पुल का निर्माण कार्य बंद हो गया था. इस वजह से पुल बनने में देरी हो रही है. निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि पुल पर पड़ने वाली मिट्टी को छानकर डाला जाए, जिससे पुल को मजबूती मिले. उन्होंने कहा कि अगर पुल बनने में देरी हो रही है तो होने दें, लेकिन काम अच्छा होना चाहिए. वहीं, अधिशासी अभियंता ने कहा कि कोई भी अनियमितता नहीं चलेगी. उन्होंने शिकायत न मिलने का आश्वासन सांसद को दिया. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस पुल के लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा.
2018 में मिली थी पुल बनाने की स्वीकृति