उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अरमापुर पुल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद - डबल लेन पुल का निर्माणकार्य कानपुर

सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को कानपुर में पनकी से विजयनगर के बीच बनाए जा रहे डबल लेन पुल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पुल के लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा.

अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश
अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश

By

Published : Dec 20, 2020, 4:47 PM IST

कानपुर:सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को पनकी से विजयनगर के बीच बनाए जा रहे डबल लेन पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन की वजह से पुल का निर्माण कार्य बंद हो गया था. इस वजह से पुल बनने में देरी हो रही है. निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि पुल पर पड़ने वाली मिट्टी को छानकर डाला जाए, जिससे पुल को मजबूती मिले. उन्होंने कहा कि अगर पुल बनने में देरी हो रही है तो होने दें, लेकिन काम अच्छा होना चाहिए. वहीं, अधिशासी अभियंता ने कहा कि कोई भी अनियमितता नहीं चलेगी. उन्होंने शिकायत न मिलने का आश्वासन सांसद को दिया. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस पुल के लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा.

2018 में मिली थी पुल बनाने की स्वीकृति

साल 2018 में इस पुल के लिए स्वीकृति मिली थी. इस 30 मीटर पुल के लिए 3.22 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे. यह पुल 4 माह पहले बनकर तैयार होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम में देरी हुई. इस वजह से पुल को बनाने में समय लग गया.

तेजी से चल रहा है काम
पुल बनाने का काम अब तेजी से चल रहा है. अरमापुर पुल पर मिट्टी भराई कराई जा रही है. जेसीबी से उसे बराबर भी किया जा रहा है. जल्द से जल्द पुल बनाने के लिए निर्माण कार्य हो रहा है. अभी कुछ दिन पहले गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी इस पुल का निरीक्षण किया था और जल्द से जल्द पुल को बनाने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details