उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोविंद नगर उपचुनाव: वोट डालने पहुंचे सांसद सत्यदेव पचौरी बोले, सभी सीटें जीतने जा रही बीजेपी - assembly election 2019 live updates

यूपी के कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. मतदान करने कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंचे बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि रामपुर सहित सभी 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है.

बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने मतदान किया.

By

Published : Oct 21, 2019, 12:15 PM IST

कानपुर:गोविंद नगर और चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी परिवार के साथ वोट डालने के लिए कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंचे.

बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने मतदान किया.


ईटीवी भारत से सत्यदेव पचौरी ने की बातचीत
वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उन सभी पर भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. जनता के लिए विकास एक अहम मुद्दा है. सांसद सत्यदेव पचौरी ने दावा करते हुए कहा कि रामपुर में हो रहे उपचुनाव पर भी भारी मतों से पार्टी जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें:- मंत्री महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- विपक्ष अपनी हार मान चुका है

बता दें कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 59 हजार है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. विधानसभा उपचुनाव के लिए 70 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 35 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग कंट्रोल रूम से इन बूथों पर मतदान का लाइव देखा जा रहा है. सांसद बने सत्यदेव पचौरी गोविंद नगर विधानसभा से पहले विधायक भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details