कानपुर:लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के तहत अधूरे पड़े कार्यों को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी गंभीर दिखे. उन्होंने मंगलवार को काकादेव स्थित कैंप कार्यालय में सेतु निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों साथ बैठक की. बैठक में प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर सांसद ने अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सारे काम तय समय से पूरे हो जाएं वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सांसद ने जिन कार्यों का जिक्र किया, उनमें जीटी रोड गुमटी नं. 9 से नमक फैक्ट्री विजय नगर चौराहा, दादा नगर पुल एवं ज्ञान प्रकाश मार्ग तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम 2016-17 में शुरू हुआ था. यह अभी अधूरा है. जब सांसद ने काम पूरा न होने का कारण पूछा तो अफसर कोई जवाब न दे सके. इसी तरह जब सांसद ने अफसरों से पूछा कि सीओडी पुल की नई लेन कुछ दिनों पहले ही तैयार हुई तो उसमें सरिया कैसे दिखने लगा? क्या आप लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, इस पर मौजूद अफसरों ने बताया कि इसके लिए रेलवे जिम्मेदार है. इस पर सांसद ने जल्द ही महाप्रबंधक को पत्र भेजने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः लखनऊ में खुलेंगे 2 नए थाने, जल्द होगी थानेदारों की पोस्टिंग