कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को हुई इंवेस्टर्स मीट में मौके पर पांच हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर विभिन्न निवेशकों ने हस्ताक्षर कर दिए. गुरुवार को वार्ता कर केडीए वीसी अरविंद सिंह ने यह आंकड़ा 4000 करोड़ रुपये तक अनुमानित रखा था. हालांकि शुक्रवार को कई निवेशकों ने केडीए की योजनाओं का खाका समझा और निवेश के लिए अपनी हामी भर दी. जल्द ही केडीए की ओर से अब शहर के झकरकटी बस अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डा बनाने की दिशा में कवायद भी शुरू हो जाएगी. केडीए वीसी अरविंद सिंह ने निवेशकों से कहा, उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे. बैंकिंग से लेकर बिल्डिंग तैयार होने तक हर कदम पर केडीए के अफसर उनका साथ देंगे. इस इंवेस्टर्स मीट में केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, लोहिया समूह से राजकुमार लोहिया, आत्माराम खत्री, कमल चांडक, चंदन अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला आदि मौजूद रहे.
150 हेक्टेयर में होगी न्यू बिजनेस सिटी, 100 हेक्टेयर में न्यू कानपुर सिटी: केडीए की ओर से आने वाले समय में शहर की तस्वीर बदलने को लेकर जो कवायद होगी, उसमें पहली बार चकेरी क्षेत्र के अंदर 150 हेक्टेयर भूमि पर न्यू बिजनेस सिटी बसाई जाएगी. अधिकतर निवेशकों ने अपने नए उद्यम को यहां स्थापित करने का मन बनाया है. इसी तरह शहर में बिठूर की ओर 100 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी बसाई जाएगी, जिसमें लोग आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह से अपने मकान-दुकान बना सकेंगे. इसी क्रम में 40 हेक्टेयर में बिनगवां में ज्यादातर जगह आवासीय सुविधाओं के नजरिए से रखी गई. केडीए वीसी ने निवेशकों से कहा, कि अब कानपुर से पूर्वांचल और पश्चिम के तमाम शहरों को भी हम जोड़ेंगे.