कानपुर: शहर की आउटर पुलिस के आला अफसरों की लगातार किरकिरी हो रही है. कुछ दिनों पहले शहर के नर्वल थाना क्षेत्र में एक आटो ड्राइवर ने दो बार चालान कटने पर खुदकुशी कर ली थी. तब पुलिस अफसरों पर आरोप लगा था कि गलत ढंग से आटो का चालान काटा गया. अभी उस मामले को लोग ठीक से भूले भी नहीं थे कि गुरुवार शाम को पाली चौकी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खा रही है. मामला जमीन के लेन-देन का बताया जा रहा है.
महिला का आरोप है कि पाली चौकी इंचार्ज ने लेनदेन के मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के बजाय उसे उसके बेटे के कसम खाने पर जोर दिया. इसके बाद महिला ने एक मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खायी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद कानपुर पुलिस प्रशासन की एक बार फिर किरकिरी हो रही है. वहीं, पूरे शहर में इस घटना की चर्चा जोरों पर रही है.