कानपुर: कल्याणपुर के नानकारी से शुक्रवार शाम लापता हुए किशोर को कल्याणपुर पुलिस ने बरामद कर लिया. लापता किशोर की मां और मौसियों ने पड़ोसी को अपहरण के फर्जी मामले में फंसाने के लिए खुद ही अपने बेटे को गायब कर दिया था. इस मामले में किशोर के पिता ने तहरीर दी है. पुलिस अपहरण की कहानी रचने वाले परिजनों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
कल्याणपुर के नानकारी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक परिवार का रक्षाबंधन पर पड़ोसियों से विवाद हो गया था. इसके बाद परिवार की महिला ने अपनी बहनों संग मिलकर अपने बेटे के फर्जी अपहरण की साजिश रची. इसके बाद मामले में पड़ोसियों को नामजद कर थाने में तहरीर दी.
यह भी पढ़ें-बेहोशी की हालत में मिली अपहरण हुई किशोरी, इलाज के दौरान मौत
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो अपहरण हुए किशोर के मां की भूमिका संदिग्ध लगी. इसी बीच किशोर के पिता ने अपनी तलाशशुदा पत्नी और उसकी बहन के फर्जी अपहरण की कहानी बनाने की बात पुलिस को बताई. मामले में खुद को फंसता देख किशोर की मां ने पुलिस को बच्चे के मिल जाने की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस गायब किशोर को लेकर थाने आ गई.
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि पड़ोसी से बदला लेने के लिए बेटे को लापता कर अपहरण की फर्जी कहानी गढ़ी गई थी. किशोर की मां, मौसी सन्नो समेत अन्य परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.