कानपुर:जिले के बर्रा चार में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी की बीमारी से परेशान होकर मां ने पहले बेटी को फांसी के फंदे पर लटकाया उसके बाद खुद को भी फांसी लगा ली. सूचना पर पहुचीं पुलिस को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न करने दिया और शव का दाह संस्कार कर दिया. इस पर पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा.
बेटी की बीमारी के वजह से तनाव में थी मां. परिजनों में मचा कोहराम
बर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पहले अपनी बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर खुद ने भी फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी. इस घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस का कहना है कि बेटी की बीमारी की वजह से उसकी मां काफी तनाव में रहती थी.
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
बर्रा चार निवासी विकास सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं परिवार में पत्नी प्रियंका और पांच साल की बेटी के अलावा माता-पिता और अन्य सदस्य रहते हैं. पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह इस बात की जानकारी हुई कि बर्रा चार की इब्ल्यूइस कॉलोनी में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ फांसी लगा ली है. घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. सुबह जब यह घटना हई तो परिवार के सभी लोग घर पर मौजूद थे.
पैरालाइसिस से ग्रसित थी बेटी
सीओ गोविंदनगर ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि पांच साल की बेटी पैरालाइसिस की बीमारी से ग्रसित थी. बेटी का इलाज काफी दिनों से कराया जा रहा था. इसी बात को ले कर उसकी मां काफी तनाव में रहती थी. इसी के चलते पहले मां ने बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.