कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां और दो साल के मासूम बच्चे का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मासूम का जन्मदिन मनाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर शव का पंचनामा कर रही थी. उसी दौरान मायके पक्ष ने आकर हंगामा शुरू कर दिया. महिला के मायके पक्ष ने पति और ससुर पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.
बेटे के जन्मदिन पर पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी
बिधनू थाना क्षेत्र स्थित यशोदा नगर के पी ब्लॉक गोपाल नगर निवासी रामजीवन डिफेंस में कार्यरत हैं. उनके बेटे पवन का विवाह तीन साल पूर्व प्रियंका से हुआ था. फिलहाल पवन पढ़ाई करता है. जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को बेटे शुभ का जन्मदिन घर में मनाया गया था. इस दौरान पवन और प्रियंका में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मंगलवार को प्रियंका अपने दो वर्षीय बेटे शुभ को लेकर बाहर किसी काम से गई हुई थी. ससुराल पक्ष के अनुसार लौटकर आने के बाद प्रियंका ने अपने बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रियंका और बेटे शुभ का शव घर के कमरे में एक ही दुपट्टे से लटकता हुआ मिला.
सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम शव को उतारकर जांच कर रही थी. इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया. मृतका की मां और बहन ने पति और ससुर पर हत्या कर शवों को लटकाने का आरोप लगाया है. बहन रिंकी ने ससुर पर बदनीयती का भी आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस ने हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बाद में सदर तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों शवों के पंचनामे की प्रक्रिया पूरी की गई. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चल पाएगा.