कानपुर: शहर में लगातार यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर विभागीय अफसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं. चौराहों पर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों, तीन सवारी लेकर चलने वालों को टोकते हैं लेकिन, अफसरों की हिदायत और चेतावनी का कानपुर के लोगों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता. यही कारण है कि साल 2022 में ई-चालान का जो डाटा सामने आया उसमें करीब 5.86 लाख लोगों के ई-चालान काटे गए. साल 2021 में यह आंकड़ा 7.5 लाख के करीब था. विभागीय अफसरों का कहना है, कि आंकड़े जरूर सुधरे हैं मगर अभी और अधिक सुधार की जरूरत है। लोगों को नियमों का पालन अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए करना होगा. हालांकि, दोनों ही वर्षों के आंकड़ों में एक खास बात यह है, कि हेलमेट न पहनने वालों की संख्या सबसे अव्वल है.
करोड़ों रुपये का जुर्माना भरा: कानपुर की कुल 60 लाख की आबादी में 5.86 लाख लोगों के ई-चालान कट गए. लोगों ने अपनी मनमानी की और यातायात विभाग को चालान के एवज में करोड़ों रुपये का जुर्माना राशि भी दी. डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने कहा, कि लोग बिना हेलमेट गाड़ी चलाकर बहुत शान की बात समझते हैं. हालांकि, उन्हें यह समझना होगा कि अगर वह हेलमेट पहनेंगे, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर नहीं चलेंगे तो यह उनके हित के लिए है. बोलीं, मौजूदा समय में शहर के 50 से अधिक चौराहों पर ज्यादा एडवांस्ड कैमरों से निगरानी हो रही है, वहीं अब शहर के 100 चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे सौंप दिए गए हैं.