कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के आगापुर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें पांच से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया.
कानपुर: जमीनी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, 5 से अधिक घायल - जमीनी विवाद
कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी दिनेश सिंह का गांव के ही रहने वाले सतीश सचान से जमीनी विवाद चल रहा था. सोमवार देर शाम इसी जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के पांच से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मारपीट की सूचना पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लगना शुरू हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया. दिनेश सिंह के परिवार का कहना है कि सतीश सचान से जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा है. सोमवार देर शाम सतीश ने अपने परिवार के साथ हमारे परिवार पर हमला बोल दिया. वहीं घाटमपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.