उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सड़क पर फैले तेल से राहगीर परेशान, फिसलकर गिरे कई वाहन - सड़क पर तेल फैलने से कई लोग फिसलकर गिरे

कानपुर गोविंदनगर नंदलाल चौराहा पर सड़क पर तेल फैलने से कई वाहन सवार फिसल कर गिर गए. इससे कई लोग घायल भी हो गए. यातायात पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सड़क पर तेल फैलने से कई लोग फिसलकर गिरे.
सड़क पर तेल फैलने से कई लोग फिसलकर गिरे.

By

Published : Sep 27, 2020, 6:34 AM IST

कानपुर:गोविंदनगर स्थित नंदलाल चौराहा के पास देर शाम तेल फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा तेल बाहर लाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ तेल सड़क पर गिर गया. इसके बाद धीरे-धीरे करीब 100 मीटर के दायरे में फैल गया. इससे परमपुरवा से नंदलाल चौराहा के पास से आने वाले वाहन सवारों के लिए मुसीबत बन गया. तेल की फिसलन की चपेट में आकर करीब 50 से ज्यादा वाहन सवार गिर गए. जिसमें कईयों को गंभीर चोटें भी आईं.

सड़क पर तेल फैलने से कई लोग फिसलकर गिरे.

गोविंदनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाशवीर आर्य ने बताया कि बर्रा की सुधा यादव, राजीव कुमार, सुभाष मिश्रा और गोविंदनगर की आनंद भाटिया सहित कई लोग चोटिल हुए थे. इन सभी को यातायात पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट कराने के बाद सभी लोगो को घर भेजा गया.

टीएसआई मनोज सिंह ने बताया कि तेल फैलने की वजह से सड़क पर फिसलन हो गई थी. यही वजह है कि गाड़ियां फिसल रही थी और लोग गिर जा रहे थे. इस वजह से मौके पर जाम लग गया, लेकिन टीएसआई ने सूझ-बूझ से काम लिया और मुन्ना समोसे की दुकान के पास बैरिकेडिंग कर यातायात को चावला मार्केट की तरफ डायवर्ट कर दिया. टीम की घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details