कानपुर में लगेंगी 400 से अधिक इंडस्ट्रीज, 6800 करोड़ रुपये के निवेश पर करार
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए कानपुर के उद्योगपतियों ने निवेश करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग के अफसरों का दावा है कि समिट से एक दिन पहले तक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा.
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट
By
Published : Dec 24, 2022, 3:38 PM IST
|
Updated : Dec 24, 2022, 10:00 PM IST
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने दी जानकारी.
कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों व वरिष्ठ आईएएस अफसरों ने विदेशों से सात लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए करा लिया है. वहीं, औद्योगिक नगरी कानपुर में निवेश का यह आंकड़ा 6,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसमें 5,850 करोड़ रुपये का अधिकतम निवेश मेगा लेदर क्लस्टर (Mega Leather Cluster) को लेकर है.
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए शहर के उद्यमियों ने आगे आकर निवेश करना शुरू कर दिया है. 50 करोड़ रुपये के आसपास निवेश करने वाले उद्यमियों की संख्या भी अच्छी खासी है और इस बात की बानगी है. वहीं, पूरे मामले पर उद्योग विभाग के अफसरों का दावा है कि इंवेस्टर्स समिट से एक दिन पहले तक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश कानपुर से करा देंगे.
400 से अधिक इंडस्ट्रीज लगेंगी उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 6,800 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर संबंधित औद्योगिक इकाइयों से एमओयू किया जा चुका है. इस इंवेस्टर्स समिट के चलते कानपुर में 400 से अधिक इंडस्ट्रीज लगेंगी. वहीं, इससे पहले जब इंवेस्टर्स समिट (investors summit) हुई थी तो 100 से अधिक इकाइयां स्थापित की गई थीं. उन्होंने बताया, इन इकाइयों में चमड़ा की इकाइयां 300 के पार हैं, जबकि अन्य में प्लास्टिक, पैकेजिंग, होजरी आदि इकाइयां शामिल हैं.