उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार से अधिक छोटे उद्यमियों को मिलेगा कारोबार का बिग प्लेटफॉर्म - एमएसएमई की ताजी खबर

यूपी के 21 जिलों के 25 हजार उद्यमियों को कारोबार के लिए बड़ा प्लेटफार्म मिलने जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
25 हज़ार से अधिक छोटे उद्यमियों को मिलेगा कारोबार का बिग प्लेटफॉर्म

By

Published : Nov 26, 2022, 4:53 PM IST

कानपुर:सरकार का लगातार यह फोकस है, कि एमएसएमई (Msme) विकास संस्थानों की मदद से हर शहर में उद्यमिता को बढ़ावा मिले और उद्यमी अपने कारोबार का विस्तार कर सकें. छोटे उद्यमियों को मुनाफा बहुत अधिक नहीं होता है, इसलिए सरकार ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कवायद करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर स्थित एमएसएमई विकास संस्थान में दो दिवसीय बायर-सेलर मीट का आयोजन होने जा रहा है.


इसमें शहर व आसपास के 21 अन्य जिलों से करीब 25 हजार छोटे व मध्यम स्तर के उद्यमी शहर आएंगे और इस मीट के माध्यम से अपने उद्यम को विस्तार करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. एमएसएमई विकास संस्थान फजलगंज में लगने वाली इस प्रदर्शनी में भेल, गेल, पावर ग्रिड कार्पोरेशन, एनटीपीसी, रेलवे समेत अन्य संस्थानों से अफसर व प्रतिनिधि आएंगे और अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. उनका मकसद होगा, कि शहर के उद्यमी इन उत्पादों की जानकारी हासिल करें और उनके लिए आर्डर बुक करें.

वहीं, शहर के उद्यमी जो उत्पाद तैयार कर रहे हैं और वह किस तरह उक्त संस्थानों के लिए उपयोगी हो सकते हैं इसकी जानकारी अफसर लेंगे. एक तरह से कहा जाए, तो निश्चित तौर पर छोटे उद्यमियों को अपने कारोबार के लिए शहर में एक बिग प्लेटफार्म मिल सकेगा.

यह भी पढ़ेंः राजश्री बोस का ऐलान, छह दिसंबर को मथुरा की शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़कर रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details