कानपुर:सरकार का लगातार यह फोकस है, कि एमएसएमई (Msme) विकास संस्थानों की मदद से हर शहर में उद्यमिता को बढ़ावा मिले और उद्यमी अपने कारोबार का विस्तार कर सकें. छोटे उद्यमियों को मुनाफा बहुत अधिक नहीं होता है, इसलिए सरकार ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कवायद करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर स्थित एमएसएमई विकास संस्थान में दो दिवसीय बायर-सेलर मीट का आयोजन होने जा रहा है.
इसमें शहर व आसपास के 21 अन्य जिलों से करीब 25 हजार छोटे व मध्यम स्तर के उद्यमी शहर आएंगे और इस मीट के माध्यम से अपने उद्यम को विस्तार करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. एमएसएमई विकास संस्थान फजलगंज में लगने वाली इस प्रदर्शनी में भेल, गेल, पावर ग्रिड कार्पोरेशन, एनटीपीसी, रेलवे समेत अन्य संस्थानों से अफसर व प्रतिनिधि आएंगे और अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. उनका मकसद होगा, कि शहर के उद्यमी इन उत्पादों की जानकारी हासिल करें और उनके लिए आर्डर बुक करें.