कानपुर: त्योहारों के मद्देनजर रोडवेज ने अपनी कमर कस ली है. इस समय ट्रेनों का संचालन बहुत कम संख्या में हो रहा है, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज अपनी तैयारी में जुट गया है. झकरकटी बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि बस स्टैंड से कोई भी यात्री निराश होकर नहीं लौटेगा. सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी के साथ यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचाया जाएगा.
कानपुर: रोडवेज विभाग कर रहा बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी - कानपुर झकरकटी रोडवेज
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर रोडवेज विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और सरेंडर बसों का भी संचालन होगा.
जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहिद मेजर अली सलमान खान झकरकटी बस अड्डे पर त्योहारों में यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है. यात्रियों की संख्या के मद्देनजर रोडवेज तैयारी कर रहा है. वहीं यात्रियों की संख्या के हिसाब से सरेंडर बसों को भी चलाया जाएगा, क्योंकि दशहरा और दिवाली में एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.
झकरकटी बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि ट्रेनें पहले से ही बहुत कम चल रही हैं और पहले से संचालित ट्रेनों में बिना आरक्षण के यात्रियों को यात्रा की सुविधा नहीं मिल रही है. लोकल ट्रेनों सहित कई अन्य ट्रेनें भी अभी बंद चल रही हैं. इसके चलते लखनऊ, इलाहाबाद, फतेहपुर, इटावा, आगरा, अकबरपुर आदि स्थानों पर आने-जाने वाले यात्रियों को रोडवेज बस का ही सहारा लेना पड़ेगा.