उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब बंदर को चढ़ा पुलिस बनने का शौक, पहुंच गया रेलवे स्टेशन - कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बंदर बने पुलिस

कानपुर सेंट्रल स्टेशन में एक बंदर ने पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली और साथियों के साथ मस्ती करता रौब झाड़ता नजर आया. जब जीआरपी थाने का सिपाही बंदरो को भागाने पहुंचा तो बंदर ने उसे दौड़ा लिया.

पुलिस की टोपी पहने हुए बंदर

By

Published : Jul 8, 2019, 6:48 PM IST

कानपुर: वैसे तो आपने बंदरों के तमाम करतब देखे ही होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पुलिस बनने की सनक सवार हो गयी. एक बंदर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचकर वहां पर खड़ी पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली और मस्त अंदाज में टोपी लगाकर अपने साथियों पर रौब झाड़ता रहा.

पुलिस की टोपी पहन बंदर ने की खूब मस्ती

बंदर अपने पूरे परिवार के साथ थे और वो मोटरसाइकिलों पर उछल कूद कर रहे थे. यह देख जब जीआरपी थाने का सिपाही रत्नेश बंदरों को भगाने पहुंचा तो उसको बंदर परिवार के मुखिया ने दौड़ा लिया, जिससे उसे उल्टे पैर भागना पड़ा.

क्या किया बंदर ने-

  • खबर कानपुर सेंट्रल स्टेशन की है.
  • बंदर ने पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली.
  • टोपी लगाकर बंदर ने साथियों संग की खूब मस्ती.
  • जीआरपी थाने का सिपाही बंदर को भगाने पहुंचा तो बंदर ने उसे दौड़ा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details