कानपुर: जिले में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. नगर में तेजी से कोरोना के केस बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. देंकानपुर महानगर में कोरोना के संक्रमण में तेजी से बढ़त हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गई है. वहीं आईआईटी कानपुर की मदद से ड्रोन के जरिए पल-पल की निगरानी करते की जा रही है.
कानपुर: संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन सतर्क, ड्रोन से हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी - coronavirus latest updates in kanpur
यूपी के कानपुर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में बढ़ने के बाद प्रशासन और भी सतर्क हो गया है. आईआईटी के ड्रोन की मदद से हॉटस्पॉट क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
ड्रोन के जरिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी की जा रही
बेकनगंज, चमनगंज पर बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं, इसीलिए इन क्षेत्रों का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है. शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में जो हॉटस्पॉट इलाका है, वहां आईआईटी के ग्राइडर ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की गई, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. प्रशासन की टीम और आईआईटी ड्रोन की तरफ से मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि अराजकता फैलाने वालों की तस्वीरों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.