कानपुर:जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग के साथ तीन युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसे इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया, फिर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- पीड़िता के अनुसार वह बीते 22 नवंबर को स्कूल जा रही थी.
- इसी दौरान कुछ लोगों ने जबरजस्ती कार में बैठा लिया.
- पीड़िता को क्लीनिक ले गए और वहां बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
- घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई.
- परिजनों ने एफआईआर लिखने को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.