कानपुर: जिले में एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी ही सगी मौसी की नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ किदवई नगर थाने में शिकायत की है. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
कानपुर: नाबालिग से महीनों करता रहा दुष्कर्म, शिकायत करने पर हुआ फरार - accused of molestation
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक ने अपनी मौसी की नाबालिग लड़की को ही हवस का शिकार बना डाला. वहीं नाबालिग के गर्भवती होने के बाद परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई.
दरअसल, किदवई नगर थाना क्षेत्र में जीसान नाम का एक युवक रहता है. उसके घर के बगल में ही मौसी का भी घर है, जहां जीसान का आना-जाना था. इसी बीच एक दिन उसने अपनी मौसी की नाबालिग बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला. वहीं जब नाबालिग ने इस बारे में घर में शिकायत की बात कही तो युवक उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.
इसके बाद युवक कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं नाबालिग के साथ की गई हैवानियत का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग गर्भवती हो गई. इस बारे में नाबालिग पीड़िता ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई. इसकी जानकारी मिलते ही नाबालिग के घर में हड़कंप मच गया. पूरा मामला जानने के बाद पीड़िता के परिजनों ने तत्काल किदवई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को पकड़ने गई पुलिस जब तक पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.