कानपुर: रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस के मुखिया से लेकर सूबे के सीएम तक इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने आदेश दे रहे हैं. वहीं जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. यहां गांव के रहने वाले एक शख्स ने शौच के लिए गई युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही किसी को बताने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.
कानपुर: युवती से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने परिवार को दी जान से मारने की धमकी - kanpur police
यूपी के कानपुर में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. यहां शौच के लिए के लिए गई एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
कांसेप्ट इमेज
पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि घटना को 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं मामले में एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.