उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस खास कैप्सूल से कानपुर होगा रंगों से सराबोर, बाजारों में मोदी मुखौटे की डिमांड - कानपुर में होली का अनोखा कैप्सूल

कानपुर में होली के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जी हां लोग बढ़-चढ़कर इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दौरान बाजारों में देसी पिचकारियों का भी बोलबाला है. जबकि मोदी के मुखौटे की भी काफी डिमांड है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 7:46 PM IST

कानपुर में होली की तैयारियां

कानपुर:होली के त्योहार को देखते हुए बाजारों में खास रोनक देखने को मिल रही है. होली में इस बार रंग गुलाल के साथ देसी पिचकारियों का भी बोलबाला है. जबकि इस बार चाइनीज पिचकारी बाजार से गायब नजर आ रही है. वहीं, कई प्रकार के होली पटाके बाजार में आए हैं. इतना ही नहीं होली में दीपावली की तरह आसमान में धूम धड़ाका होगा. लेकिन इसमें बारूद नहीं बल्कि रंग आसमान में घुलता हुआ नजर आएगा.

देसी पिचकारी का बोलबाला
पिछले कुछ सालों से बाजार में पूरी तरीके से चाइनीज पिचकारी नजर आती थी. लेकिन अब बाजार देसी पिचकारी से भरा हुए नजर आ रहा हैं. जिनकी वजह है चाइनीज पिचकारी सस्ती रहती थी. जिस वजह से व्यापारी इनको खरीदते थे. लेकिन अब जब चाइना का माल कम रहा तो ऐसे में पिचकारी के रेट बड़े हैं, जिस वजह से अब व्यापारी भी चाइनीज पिचकारी को छोड़ देसी पिचकारी की ओर रुख कर रहे हैं. इसी कारण बाजार में देसी पिचकारी छाई हुई हैं. यह पिचकारी चाइनीज पिचकारी की तुलना में बेहतर क्वालिटी की है, जिस कारण लोगों इसे पसंद भी कर रहे हैं.

एक कैप्सूल करेगा कमाल
आपने दवा के कैप्सूल तो कई खाए होंगे. लेकिन इन रंग-बिरंगे कैप्सूल का स्वाद आपने नहीं देखा होगा. यह कैप्सूल पानी की बाल्टी में डाल दे तो पूरी बाल्टी रंगीन हो जाती है. एक कैप्सूल 15 लीटर की बाल्टी को रंग से सराबोर कर देता है. यह कैप्सूल पहली बार बाजार में आया हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं.

मोदी मास्क की भारी डिमांड
मोदी का जलवा इस बार भी बाजार में बरकरार दिख रहा है. जी हां चारों तरफ बाजारों में आपको मोदी के मुखौटे और पिचका आर्यन नजर आ जाएंगे. लोग बढ़-चढ़कर यह पिचकारी और मुखोटे खरीद रहे हैं.

होली में दिवाली का मजा
वहीं, इस बार होली के साथ-साथ दीपावली का मजा भी लोगों को मिलेगा, क्योंकि इस बार कई तरीके के पटाखे बाजार में आए हैं, जो बारूद नहीं बल्कि रंगों से आसमान को रंगीन कर देंगे.

यह भी पढ़ें-HOLI 2023: अगर पहले कोरोना संक्रमण हुआ हो तो सिंथेटिक रंगों से होली में दूर ही रहें


ABOUT THE AUTHOR

...view details