उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा किनारे 32 गांवों की जमीन पर शुरू हो सकती है मॉडर्न सिटी योजना

गंगा किनारे कानपुर और उन्नाव जिले के 32 गांवों की जमीन पर मॉडर्न सिटी योजना को मूर्त रुप दिया जा सकता है. इस आवासीय योजना को मूर्त रूप देने के लिए केडीए के अधिकारी 26 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग में मुहर लगा सकते हैं.

etv bharat
मॉडर्न सिटी योजना

By

Published : Mar 25, 2021, 4:13 PM IST

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण की होने वाली बोर्ड मीटिंग में यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मॉडर्न सिटी को बसाने का प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है. अयोध्या डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर कानपुर और उन्नाव के गंगा नदी के किनारे 32 गांवों की जमीन पर मॉडर्न सिटी आवासीय योजना को बसाया जाना है. इस आवासीय योजना को मूर्त रूप देने के लिए केडीए के अफसर 26 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग में मुहर लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेताओं का राज्यपाल से अनुरोध, सरकार से कानून व्यवस्था पर तलब करें रिपोर्ट


जानिए क्या है मॉडर्न सिटी आवासीय योजना

यूपी सरकार की मॉडर्न सिटी आवासीय योजना के तहत कानपुर नगर के तीन गांव के साथ उन्नाव जनपद के गंगा किनारे के 29 गांवों की जमीन पर सिटी योजना को विकसित करना है. इसमें कानपुर के तीन गांव शमिल किए गए हैं, जिसमें लुधवाखेड़ा, लक्ष्मीखेड़ा, कटरी शंकरपुर सराय शामिल है.

कमिश्नर करेंगे प्राधिकरण के बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता

कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग होनी है. बैठक के एजेंडे में अयोध्या डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर गंगा किनारे मॉडर्न सिटी आवासीय योजना के साथ 18 प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने के आसार हैं. इसमें केडीए के 8631 क्वार्टरों का किराया भी बढ़ा कर दोगुना किया जा सकता है. इसका असर इनमें रहने वाले 50 हजार से ज्यादा किराएदारों पर पड़ेगा. अभी तक कानपुर विकास प्राधिकरण कर इन क्वार्टरों से 200 रुपये प्रति माह से लेकर 866 रुपये तक वसूलता था, जिसको बढ़ाया जाना प्रस्तावित है.

कम कीमत पर लोगों को उपलब्ध हो फ्लैट

कानपुर विकास प्राधिकरण की कोशिश होगी कि जमीनों का अधिग्रहण सिर्फ आवश्कयता अनुसार कम से कम किया जाए, जिससे लोगों को कम दामों पर अधिक सुविधाओं से सुसज्जित फ्लैट केडीए उपलब्ध करा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details